Forest Department

Forest Department वन विभाग का डीएफओ लक्ष्मण मीणा नहीं कर रहा 40 मजदूरों का भुगतान

Forest Department वन विभाग का डीएफओ लक्ष्मण मीणा नहीं कर रहा 40 मजदूरों का भुगतान वन विभाग के कार्यों के लिए ठेका प्रथा के तहत लाया था।

मध्य प्रदेश के कटनी से 40 मजदूर मजदूरों के साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे भी हैं कुल मिलाकर साथ लोगों का जत्था है जो पिछले 2 दिनों से भूखा प्यासा इधर उधर भटक रहा है आज भुगतान नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट गया कलेक्ट्रेट पर धरना।

Forest Department जत्थे के साथ आए राम रोनी ने बताया कि लक्ष्मण मीणा उनको यहां वन विभाग के कार्यों के लिए ठेके पर लाया था तथा पिछले 2 महीने से उनसे गड्ढे करवाए गए नालियां बनवाई गई और अन्य कार्य कराए गए उसके एवज में अब तक केवल 15 से 20 हजार रुपए इनको दिए हैं जो भी खाने पीने के लिए कम पड़ रहे हैं ।

Forest Department अभी इन लोगों के पास कुछ भी नहीं है कल किसी आश्रम वाले ने इनको ₹1000 दिए थे जिससे उन्होंने अपने बच्चों का पेट भरा बड़े और युवा तो अभी भी भूखे हैं। अब तक की मजदूरी लगभग 12 से 13 लाख रुपए बकाया चल रही है और इन लोगों को खाने के लाले पढ़ रहे हैं।