News Ajmer Ramganj फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी और दुष्कर्म
News Ajmer Ramganj अजमेर की रामगंज थाने में क्षेत्र की महिला ने अपने ही पड़ोसी पर बहला-फुसलाकर दोस्ती करने के बाद अश्लील फोटो भी खींच लिए थे।
जिसके चलते उसने फोटो वायरल करने और बदनाम करने की धमकी देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है।
News Ajmer Ramganj रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद ने बताया कि इस मामले की जांच थाना अधिकारी सत्येंद्र नेगी द्वारा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने थाने पर उपस्थित होकर मुकदमा दर्ज कराया कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक युवक से उनकी दोस्ती इतनी बढ़ गई कि वह कई बार उससे मुलाकात करने पहुंच जाती थी।
इसी बीच उसने उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली और विनी फोटो को आधार बनाकर वह लगातार वायरल करने और उसे बदनाम करने की धमकी देता रहा साथ ही उसने इन फोटो के आधार पर कई बार उससे दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया है।
वहीं उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा कई बार मारपीट की वारदात को भी अंजाम दिया गया है जिसे लेकर 14 फरवरी को रामगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए अपना अनुसंधान शुरू कर दिया है पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराने के साथ ही उसके बयान दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा