चाकू से हमला और 12700 रूपए नकद राशि एवं मोटरसाइकिल छीनकर भागे बदमाश
पुष्कर। मोतीसर रोड स्थित चंडीगढ़ ठेके के सामने मोतीसर गांव निवासी युवक के साथ मारपीट कर चाकू से हमला और 12700 रूपए नकद राशि एवं मोटरसाइकिल छीनकर भागे बदमाश।
वही पीड़ित व्यक्ति बच्चन सिंह ने बताया कि दिनाक 6 फरवरी सोमवार को शाम को करीबन 7 बजे पुष्कर से काम करने के बाद घर की ओर जाते समय मोतीसर रोड स्थित चंडीगढ़ ठेके के सामने बदमाशों ने मोटरसाइकिल रुकवाई ओर मारपीट करने लगे।
फिर चाकू से हमला किया, जिसके कारण मेरे हाथ की चार ऊंगली ओर पाव के अंगूठे चाकू से हमले के दौरान कट गई, ओर पैंट की जेब में नगद 12700 रूपए ओर मोटरसाइकिल छीनकर भाग गए, पीड़ित व्यक्ति बच्चन सिंह पुत्री धार सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी मोतीसर के द्वारा रिपोर्ट पुष्कर थाने में दर्ज करवाई गई,पुष्कर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस।