अमर शहीद हेमू कालानी रैली का सफल आयोजन
Hemu Kalani दस्तक रंगमंच अजमेर के तत्वाधान में अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आज सुबह झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर अजमेर से देशभक्ति रैली का आयोजन किया गया .
दस्तक रंगमंच के अध्यक्ष होतचंद मोरयानी ने बताया कि रैली वैशाली नगर स्तिथ झूलेलाल मंदिर से झुलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस रैली में अजमेर के अलग-अलग कॉलोनियों से अलग-अलग समुदाय के लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया व बड़ों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व रैली का जगह-जगह पर स्वागत किया गया।
इस रैली के माध्यम से अमर शहीद हेमू कालानी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर झूलेलाल मंदिर के ट्रस्टी जयप्रकाश मंघाणी ,ओम प्रकाश शर्मा ,किशन लालवानी , ज्ञानी मोटवानी , मंजू लालवानी , वर्षा लालवानी , प्रीति जैन, अर्चना शर्मा, नीतू भाटिया, पारुल चंदवानी ,लवीना चंदवानी, अशोक आदि मौजूद थे.
(होतचंद मोरयानी)
अध्यक्ष , मोब.9887618499
दस्तक रंगमंच,अजमेर