सिटी प्राइड समारोह स्थल से शनिवार रात महिला संगीत के दौरान लाखों के जेवरात व नगदी पार
अजमेर के पुष्कर रोड स्थित सिटी प्राइड समारोह स्थल से शनिवार रात महिला संगीत के दौरान शातिर चोर लाखों के जेवरात व नगदी से भरा पर्स पार कर फरार हो गए। वारदात के बाद समारोह स्थल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समारोह स्थल के सीसीटीवी खंगाले गए। फुटेज में एक छोटा बच्चा जिसकी उम्र करीब 7 से 8 साल बताई जा रही है, वह बैग लेजाते हुए दिखाई दे रहा है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कड़क्का चौक इमली मोहल्ला निवासी सर्राफा व्यापारी अशोक डीडवानिया की पत्नी शकुंतला ने बताया कि उनकी बेटी की 22 जनवरी को शादी है। 21 जनवरी को लेडीज संगीत का कार्यक्रम पुष्कर रोड स्थित सिटी प्राइड गार्डन में रखा गया था। कार्यक्रम शुरू होने के बाद उन्होंने अपना पर्स 10 मिनट के लिए सोफे पर रखा और कुछ देर बाद देखा तो पर्स गायब मिला।
आसपास काफी देर तक तलाश किया गया लेकिन पर्स नहीं मिला। सर्राफा व्यापारी की पत्नी के अनुसार पर्स में 2 जोड़ी सोने के टॉप्स, एक अंगूठी, एक ओम पेंडल, चांदी का कड़ा, 4 पायजेब, 3 जोड़ी बिछड़ी, 1100-1100 रुपए के 25 लिफाफे और 50 हजार रुपए नगदी थी। व्यापारी की पत्नी के अनुसार चोरी हुए माल की कीमत लगभग 3 से 4 लाख रुपए है।
सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस समारोह स्थल पर पहुंची और सीसीटीवी खंगाले गए। पीड़ित सर्राफा व्यापारी की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुष्कर रोड स्थित सिटी प्राइड गार्डन में लगे सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद हुई है। जिसमें 7 से 8 साल का बच्चा रेकी करता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ देर बाद वह शातिर तरीके से सोफे पर रखा महिला का पर्स समारोह स्थल से लेजाता दिख रहा है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी है।