फाइन फाउंडेशन की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का वैशाली नगर में निशुल्क आयोजन
Finefoundation की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का वैशाली नगर में निशुल्क आयोजन किया गया। कैंप में डॉक्टर राजवीर एन कुलदीप, डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, डॉक्टर मयंक श्रीवास्तव, डॉ बीके शर्मा, डॉक्टर मयूर कुमार गोयल, डॉ यशवंत, डॉक्टर दीपिका मोरियानी, डॉ रितु मित्तल, डॉ दीपक शर्मा ने अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की।
फाइन फाउंडेशन की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया। कैंप में प्रशिक्षित चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। कैंप में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
शिविर में सभी प्रकार की जांच एवं परामर्श निशुल्क रखा गया। जानकारी देते हुए डॉक्टर मयूर गोयल ने बताया कि शिविर में 9 डॉक्टर एवं 25 नर्सिंग स्टाफ द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही है। शिविर में होम्योपैथी फिजियोथैरेपी सहित अन्य सेवाएं प्रदान की जा रही है।
शिविर में दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। मौसम परिवर्तन होने के कारण बच्चे मौसमी बीमारियों से ज्यादा ग्रसित है। साहिल सिद्दीकी ने बताया कि मेरे स्वर्गीय पिता की याद में हम हर वर्ष निशुल्क कैंप लगाते हैं। आज पांचवी पुण्यतिथि के उपलक्ष में निशुल्क शिविर आयोजित किया गया है। संस्था की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर ऐसे कई उपकरण निर्धारित समय सीमा के लिए निशुल्क उपलब्ध करवाए जाते हैं।