अजमेर – जेएलएन मेडिकल कॉलेज में योग लैब का शुभारम्भ
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के फिजियोलोजी विभाग में बुधवार को कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. वी.बी. सिंह द्वारा योग लैब का शुभारम्भ किया गया।
जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि योग लैब के शुभारम्भ होने से महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के यूजी एवं पीजी कोर्स के प्रायोगिक अध्ययन में लाभ होगा। इस स्थान पर भविष्य में लंबी बीमारियां यथा डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्टअटैक, गठिया, जोड़ों की बीमारी, मोटापा, मानसिक तनाव, अनिंद्रा से ग्रसित मरीजों को भी सुविधा मिल सकेगी। इस प्रयोगशाला में आगामी वर्षों में अनुसंधान के लिए प्रोजेक्ट भी किए जाएंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. सुनिल माथुर, डॉ. संजीव माहेश्वरी, डॉ. श्याम भूतड़ा, डॉ. लाल थदानी, फिजियोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश पाठक, शैक्षणिक प्रभारी डॉ. गरिमा उपस्थित थे।