जयपुर – मोटेरा स्टेडियम का नाम मोदी के नाम करना अधिनायकवाद मनोवृत्ति का परिचायक-डोटासरा
राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम करना नरेंद्र मोदी जी की यह लालसा उनके अधिनायकवाद और तानाशाही मनोवृति की परिचायक है।
नये सिरे से तैयार स्टेडियम का नाम मोदी के नाम करने के बाद शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज पूरा राष्ट्र यह सुनकर स्तब्ध है कि अहमदाबाद के मोटेरा में बना क्रिकेट स्टेडियम का नाम सरदार पटेल से हटा कर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम किया गया। मोदी जी की यह लालसा उनके अधिनायकवाद और तानाशाही मनोवृति की परिचायक है।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि श्री मोदी ने खुद को सरदार पटेल से बड़ा समझ लिया है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अहमदाबाद में नए सिरे से तैयार किए गए मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस स्टेडियम का नया नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है।