News Ajmer

आनासागर झील में विकलांग युवक ने कूदकर सुसाइड करने का प्रयास किया

News Ajmer अजमेर की आनासागर झील में मंगलवार को 45 वर्षीय विकलांग युवक ने कूदकर सुसाइड करने का प्रयास किया। झील में छलांग लगाते ही जायरीनों में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही गोताखोर मौके पर पहुंचे और युवक को बाहर निकलवाया गया। मामले की सूचना गंज थाना पुलिस को दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और विकलांग से पूछताछ की तो उसने आर्थिक तंगी से परेशान होकर सुसाइड करना बताया है। पुलिस ने विकलांग व्यक्ति को परिवार के सुपुर्द कर पाबंद किया है।

जानकारी के अनुसार रामप्रसाद घाट पर मंगलवार को 45 वर्षीय विकलांग युवक वहां पहुंचा और आनासागर झील में छलांग लगा दी। झील में छलांग लगाते ही वहां मौजूद जायरीनों में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही गोताखोर मौके पर पहुंचे और झील में जाकर विकलांग को रस्सी के जरिए बाहर निकाला गया और मामले की सूचना गंज थाना पुलिस को दी गई।

एएसआई प्रेम सिंह ने बताया कि विकलांग डिग्गी बाजार निवासी अनिल कुमार (45) पुत्र महादेव सिंह है।

जिसने पूछताछ में आर्थिक तंगी और विकलांग होने के कारण कोई काम नहीं मिलने से परेशान होकर सुसाइड करना बताया है। मामले में विकलांग युवक को उसके परिवार के सुपुर्द कर पाबंद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।