अजमेर – सट्टे की खाईवाली करते चार आरोपी गिरफ्तार 51 हजार नकदी बरामद
अजमेर की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जहां यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के चांदबावड़ी कैसरगंज स्थित की गई यह पूरी कार्रवाई क्लॉक टावर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आरपीएस छवि शर्मा के नेतृत्व में की गई ।
मामले की जानकारी देते हुए प्रशिक्षु आरपीएस छवी शर्मा ने बताया कि अजमेर में अवैध रूप से जुए सट्टे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जहां इसी अभियान के तहत आज मुखबिर की सूचना पर चांदबावड़ी कैसरगंज में अवैध रूप से सट्टे की खाईवाली करते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें शीशा खान पीर रोड निवासी आसिफ अहमद, रामलीला का बाड़ा नगरा निवासी श्याम यादव, भजन गंज निवासी दिलीप गुरनानी और चांदबावड़ी कैसरगंज निवासी बिट्टू को गिरफ्तार किया है इन आरोपियों से पुलिस ने 51 हजार रुपए की नगदी वह एक स्कूटी एक्टिवा और सट्टे की पर्चियां व पेन बरामद की है पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है ।