अजमेर / राजस्थान – कोरोना की संभावित वैक्सीन की तैयारियां शुरू 18000 हेल्थ वर्कर्स को लगेगा पहला टीका

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के प्रयासों के साथ ही जिला प्रशासन ने अब आगामी दिनों में संभावित वैक्सीन के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहले चरण में हाईरिस्क जोन में माने जाने वाले हैल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले में करीब 18 हजार हैल्थ वर्कर्स हैं। इन्हें टीका लगाने के लिए ढाई हजार चिकित्सा कार्मिकों को चिन्हित किया जा रहा है।

कोरोना वैक्सीन की तैयारियों के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की पहली बैठक आज जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी दिनों में संभावित वैक्सीन आने पर टीकाकरण की तैयारियों पर चर्चा की गई।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सबसे पहले वैक्सीन हाईरिस्क जोन में आने वाले हैल्थ वर्कर्स को लगेगी। जिले में सरकारी और निजी क्षेत्र के करीब 18 हजार हैल्थ वर्कर्स शामिल हैं। इनमें डॉक्टर्स, नर्स, नर्सिंग स्टाफ, सफाईकर्मी, सपोर्ट स्टाफ, अस्पताल स्टाफ आदि शामिल है। इन्हें टीका लगाने के लिए जिले में ढाई हजार चिकित्साकर्मी चिन्हित किए गए हैं। वैक्सीन बूथों का जल्द निर्धारण होगा। इनमें प्रत्येक बूथ पर चिकित्सा व सपोर्टिंग स्टाफ के साथ ही पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि बैठक में वैक्सीन आने पर स्टोरेज, फ्रीज, ट्रांसपोर्ट, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि स्टोरेज के स्थान, सही तापमान वाले डीप फ्रीज और ट्रांसपोर्ट के लिए उपयुक्त वाहनों का चयन करके रखें। जैसे ही वैक्सीन आए, यह सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिलनी चाहिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, सीईओ नगर निगम डॉ. खुशाल यादव, एडीएम सिटी विशाल दवे, सीएमएचओ डॉ. के.के. सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह है जिला स्तरीय टास्क फोर्स

जिला कलक्टर (अध्यक्ष), सीएमएचओ (कन्वीनर), पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला परिषद, पीएमओ (जिला अस्पताल), अधीक्षण अभियंता (एवीवीएनएल), क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, उप निदेशक आईसीडीएस एवं आरसीएचओ सदस्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *