अजमेर / राजस्थान – कांग्रेस ने विकास के नाम पर एक ईंट नही लगाई – रावत
सुरेश सिंह रावत ने क्षेत्र में किया दौरा
पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसपंर्क एवं प्रचार किया। रावत ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 2 सालों में राजस्थान का हाल बेहाल कर दिया है, रावत ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस राज में हर वर्ग परेशान हैं। बिजली के बिलों में दिनों दिन बढ़ोतरी कर जनता को धमाया जा रहा हैं ।
रावत ने कहा कि बिजली का घरेलू कनेक्शन, कृषि कनेक्शन,व्यवसायिक व औधोगिक कनेक्शन के उलटे सीधे बिल भेज कर जनता को कोरोना काल मे दुगनी मार मारने का काम कांग्रेस सरकार द्वारा किया जारहा हैं।
रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2 सालों में विकास के नाम पर एक ईंट तक नही लगाई किसी भी गांव में क्योंकि कांग्रेस के नेताओ को आपसी झगड़ों से ही फ़ुर्सत नही मिल रही है।
रावत ने दावा किया कि ग्रामीण जनता पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ मतदान करने के लिए आतुर है ।