अजमेर – पुलिस ने गांजे की सप्लाई कर रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मंगलवार रात को दो युवकों को आनासागर चौपाटी के नजदीक अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है । जहां पुलिस ने आरोपियों से 4 किलो गांजा व कार जप्त की है ।
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी प्रशिक्षु आरपीएस पूनम बरगढ़ के अनुसार गिरफ्तार आरोपी चर्च हॉल के निकट क्रिश्चियन गंज निवासी एलन जॉन व हरिजन बस्ती कैलाशपुरी क्रिश्चियन गंज निवासी नितेश सावरिया है दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है जहां दोनों आरोपियों को न्यायालय ने 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने मामले की जांच कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खान को सौंपी है जो इनसे पूछताछ कर रहे हैं कि वह गांजा किस से लेकर आए और किसे सप्लाई करने के लिए जा रहे थे ।
प्रशिक्षु आरपीएस पूनम बरगढ़ के अनुसार दोनों आरोपी चौपाटी के निकट गांजा सप्लाई करने के लिए आए थे जिन्हें मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया वही अब इस पूरे मामले की जांच कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खान कर रहे हैं ।