अजमेर – नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में बैठक आयोजित
जिले के नगरीय निकायों के चुनाव के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि जिले की 5 नगरीय निकायों के चुनाव होंगे। इनमें अजमेर नगर निगम में 80, किशनगढ़ नगर परिषद में 60 तथा नगर पालिका बिजयनगर में 35, केकड़ी में 40 तथा सरवाड़ में 25 वार्ड है। इन चुनावों की व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। समस्त प्रभारी अधिकारियों को सौंपे गये उत्तरदायित्वों का निर्वहन गंभीरता के साथ करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों के चुनाव में रिर्टनिंग अधिकारी वार्ड के अनुसार नियुक्त किए गए है। रिर्टनिंग अधिकारी के अनुसार ही स्ट्रांग रूम एवं गणना कक्ष बनाए जाएंगे। मतदान प्रक्रिया ईवीएम मशीन के माध्यम से सम्पन्न होगी। इस बार नई प्रकार की ईवीएम मशीनें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। इन मशीनों में डाटा स्टोरेज के लिए विशेष व्यवस्था रहेंगी। मतगणना की प्रक्रिया नगरीय निकाय स्तर पर ही रिर्टनिंग अधिकारी की देखरेख में संपन्न होगी।
उन्होने कहा कि मतदान दलों का शीघ्र गठन किया जाए। इनका समुचित प्रशिक्षण किया जाना आवश्यक है। प्रशिक्षण के दौरान कोविड 19 की गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित की जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण दो स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। अन्तिम प्रशिक्षण मतदान दलों की रवानगी के समय प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मतदान के समय कोरोना माहमारी के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक प्रबंध बूथ स्तर पर किए जाएंगे। इसके लिए सेनेटाईजर एवं मास्क की व्यवस्था की जाएगी। मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों को मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ-साथ मतदान कक्ष के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वार्निंश एवं चूने से गोले बनाए जाएंगे।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा, स्ट्रांग रूम प्रभारी किशोर कुमार, मतदान दल गठन प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी भगवत सिंह राठौड़, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के प्रभारी एन.एल.राठी, मतदान सामग्री प्रकोष्ठ के प्रभारी हीरालाल मीणा, निर्वाचन व्यय लेखा जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी मुरारी लाल वर्मा, डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. अनुपमा टेलर, चुनाव नियंत्रण कक्ष के प्रभारी आलोक जैन सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी उपस्थित थे।