Police Ajmer

तांत्रिक बनकर युवक के साथ सोने की चेन अंगूठी और 35000 की ठगी

अजमेर के क्लॉक टावर थाने में तांत्रिक बनकर युवक के साथ सोने की चेन अंगूठी और 35000 की ठगी की वारदात सामने आई है ।

पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है ।  थाने के सब इंस्पेक्टर मेवाराम ने बताया कि अंदर कोट का रहने वाला सलमान खान थाने पर पहुंचा और उसने बताया कि उसका संपर्क दिल्ली के रहने वाले एक बाबा से दुकान पर हुआ था।

यह बाबा संचेती धर्मशाला में किराए पर निवास करता था ओर वंही स्टेशन रोड के सामने पीड़ित सलमान खान की दुकान थी इसी दौरान दोनों में संपर्क हुआ और दिल्ली के रहने वाले परवेज आलम तांत्रिक बाबा ने सलमान को भूत प्रेत का साया बताते हुए इस साये से निकलने के लिए तंत्र विद्या करने की बात कही।

ऐसे में उसे विश्वास में लेते हुए उससे 35000 की नकदी और सोने की चैन के साथ ही अंगूठी भी ले ली । लेकिन वह फिर भी सही नहीं हुआ और उसके बाद बाबा वहां से फरार हो गया पीड़ित सलमान खान की शिकायत पर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने तांत्रिक प्रवेज आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।