समारोह स्थल से सोने चांदी पर नदी से भरा पर्स चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार
Police Ajmer अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने समारोह स्थल से सोने चांदी पर नदी से भरा पर्स चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस माल की बरामदगी और अन्य साथियों को लेकर पूछताछ कर रही है क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार 19 जनवरी को परिवादी अनिल सोमानी ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी 18 जनवरी को गोविंदम मैरिज गार्डन से उनके बेटे हर्ष की शादी का फंक्शन चल रहा था।
इस दौरान अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके भांजे की पत्नी का पर्स चोरी कर लिया जिसमें नकदी व जेवरात थे मिली शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया।
कार्रवाई के निर्देश दिए गए टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले और कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के 2 शातिर चोर अभय सिसोदिया और चेतन सिसोदिया को गिरफ्तार किया है जिनसे माल की बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है।