विभागीय पदोन्नति का बड़ा तोहफा देने के लिए अभिशंषा
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आज एक इतिहास रचते हुए एक ही दिन में एक ही विभाग के 10,096 से ज्यादा पदों पर डीपीसी की बैठक आयोजित की इनमें से 9998 कार्मिकों को विभागीय पदोन्नति का बड़ा तोहफा देने के लिए अभिशंषा की है।
आयोग के सदस्य डॉ जसवंत राठी के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग के उपाचार्य और समकक्ष पदों के लिए डीपीसी में वर्ष 2022-23 के 10096 मामले सामने रखे फायर थर जिनमें से एक समिति के समिति ने 9998 मामलों को अनुशंसा के लिए आगे भेज दिया है।
इतिहास में इससे पहले ऐसा मौका कभी नहीं आया था जब एक ही दिन में किसी भी विभाग और पद के लिए इतने बड़े कार्मिकों को पदोन्नति का तोहफा मिला हो यह मौका आरपीएससी और शिक्षा विभाग के लिए एक नया कीर्तिमान लेकर आया है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग में आयोजित इस बैठक में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान गौरव अग्रवाल, संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग प्रवीण कुमार लेखरा, अतिरिक्त निबंधक राजस्व मण्डल प्रिया भार्गव (प्रतिनिधि कार्मिक विभाग) उपस्थित रहे।