अजमेर – अजमेर जिले में मौत के साथ कोरोना का ग्राफ राजस्थान में टॉप फाइव में 3000 से अधिक मामले
अजमेर जिला कोविड-19 महामारी में टॉप फाइव में बरकरार है लगातार तीसरे दिन जिले में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं जिसके बाद संख्या 3000 के पार पहुंच गई है वहीं अब तक 57 पॉजिटिव मरीजों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है अजमेर जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है जिले में लगातार कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े के साथ मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है हालांकि अस्पताल के अनुसार रिकॉर्ड होने वाले मरीजों की संख्या भी 2300 के पार है ।
कोविड-19 को लेकर प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग बिना मास्क और गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर चालान भी काटे जा रहे हैं इसके बावजूद भी कोरोनावायरस का ग्राफ अजमेर में तेजी से बढ़ रहा है इसके पीछे की वजह लोगों का एक दूसरे से संपर्क बताया जा रहा है लेकिन यह वायरस नमी व खराब मौसम से भी बढ़ रहा है अजमेर जिले में लगातार चौथे दिन 100 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं शनिवार को मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 130 पॉजिटिव मामले जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आए हैं वहीं एक 35 वर्षीय ब्यावर के व्यक्ति की मौत भी दर्ज की गई है इसके साथ जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा तीन हजार के पार कर गया है वही अब तक 57 मौत हो चुकी है । विभाग के अनुसार एक्टिव केस की संख्या भी 600 से अधिक है जिनमें से गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है इन भर्ती केस में भी कई मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें कोरोनावायरस के अलावा भी बीमारियां दर्ज की गई है। चिकित्सा विभाग द्वारा कम प्रभाव वाले व्यक्तियों को घर में ही क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है और उन्हें सामान्य दवाई दी जा रही है। जिसे लेकर कई बार शिकायतें सामने आई है की महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भी चिकित्सा विभाग मरीजों पर ध्यान नहीं दे रहा । फिलहाल इन बढ़ते मामलों को लेकर चिकित्सा विभाग के साथ ही प्रशासन को गंभीर होने की आवश्यकता है जिससे कि इस बढ़ती महामारी पर लगाम लगाई जा सके ।