मानसिक रूप से कमजोर ने हाथ पैर तोड़ने का आरोप
जिला कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को एक महिला ने पति पर मारपीट करने व उसके हाथ पैर तोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया । वह कलेक्ट्रेट परिसर में सड़क पर घिसटते हुए चल रही थी ।
जब लोगों ने उसे इस तरह से चलने और पुलिस कार्यालय के सामने जमीन पर लेटने का कारण पूछा तो उसकी कहानी सुनकर सभी का दिल पसीज गया ।
उसकी हालत को देखकर सभी को उस पर तरस आया और उसके पति पर हर शख्स तो गुस्सा आने लगा।
लेकिन पति ने सभी से हाथ जोड़कर उसकी बात सुनने का आग्रह किया और जब उसने सच बताया तो सभी दंग रह गए पति का कहना था कि उक्त महिला का नाम बसंती है, जो पिछले 20 वर्षों से मानसिक रूप से कमजोर है ।
वह घर में भी मारपीट तोड़फोड़ करती है। साथ ही उपचार भी नहीं करवाती है । वह उसे अस्पताल में भर्ती कराता है। जहां से वह भाग जाती है ।
बीतीरात को भी अस्पताल से ही वह लापता हो गई थी। जिसे वह तलाश रहे थे ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस का जाप्ता भी कलेक्ट्रेट पहुंच गया । जिन्होंने समझाइश कर महिला को एक ऑटो रिक्शा में बैठाकर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया । जहां उसका मानसिक रोग विभाग में उपचार करवाया गया।