ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें उर्स को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर
ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें उर्स को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है। उर्स में इस बार 5 हजार के करीब पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। वहीं, 3 वॉच टावर के जरिए भीड़ पर नजर रखी जाएगी। शनिवार को पुलिस लाइन में अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं। जिससे कि उर्स में जियारत के लिए आने वाले जायरीनों को किसी तरह की समस्या ना हो।
अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें उर्स को लेकर शनिवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में अधिकारियों व जवानों से चर्चा कर कई दिशा निर्देश दिए गए हैं। उर्स मेले में इस बार 5 हजार के करीब पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालेंगे। भीड़-भाड़ पर नजर रखने के लिए तीन वॉच टावर बनाए गए हैं।
वॉच टावर के जरिए भीड़ का फायदा उठाकर चैन स्नैचिंग, चोरी की वारदातें करने वाले गिरोह पर नजर रखी जाएगी और संदिग्ध लोगों की सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी को सूचना दी जाएगी।एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि पूर्व में निजाम गेट से लेकर दानमंडी तक तीन बैरिकेडिंग लगाए जाते थे। इस बार बढ़ाकर 9 किए गए हैं और सभी को अलग-अलग रास्तों पर लगाया गया है। जिससे भीड़ को नियंत्रित रूप से जियारत करवाई जा सके।