अजमेर – क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाली सामूहिक पार्टियों पर जिला कलेक्टर ने लगाई पाबंदी
आने वाले त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश
अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आगामी क्रिसमस त्योहार और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की सामूहिक पार्टियों पर रोक लगाते हुए कर्फ्यू को सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए हैं । जिला कलेक्टर राजपुरोहित ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते राजस्थान सरकार ने 31 दिसंबर तक रात्रि कर्फ्यू लगाया है और आगामी दिनों में ईसाई समाज के क्रिसमस त्योहार और 31 दिसंबर न्यू ईयर को कई स्थानों पर सामूहिक पार्टियां आयोजित की जाती रही है लेकिन इस महामारी के चलते इन पर रोक लगाई गई है और इस मौके पर कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी और किसी भी सामूहिक आयोजन को नहीं होने दिया जाएगा इसके बावजूद भी अगर कोई करता है तो उस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है ऐसे में सभी रात्रि कर्फ्यू की पालना करें जिससे की महामारी को कम किया जा सके उन्होंने कहा कि त्यौहार हर्ष और उल्लास का समय है ऐसे में सुरक्षा और सावधानी रखना बहुत जरूरी है।
क्रिसमस त्योहार को लेकर मशीन समाज कर रहा तैयारियां
क्रिसमस त्योहार को लेकर मसीह समाज भी अपने स्तर पर कई तैयारियां कर रहे हैं । इस दौरान सभी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के साथ क्रिसमस मनाने की अपील कर रहे हैं वही चर्च और गिरजाघर भी सजाई जा रही है जहां पर तमाम सुरक्षा संबंधी व्यवस्था की जा रही है ।