राजस्थान कांग्रेस की राजनीति

राजस्थान-14 अगस्त राजस्थान की राजनीति के लिए होगा अहम कांग्रेस ने दिखाई एकजुटता

राजस्थान कांग्रेस की राजनीति में चल रही उठापटक ओर घमासान सचिन पायलट खेमे की वापसी के साथ समापन की ओर है आज सचिन पायलट खेमे के तमाम विधायक विधायक दल की बैठक में शामिल हुए और एकजुट होकर विनिंग सिंबल दिखाते हुए राजस्थान में फिर से मिलकर विकास के आयाम स्थापित करने की बात कही पिछले लंबे दिनों बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए इस दौरान कांग्रेस नेता वेणुगोपाल प्रदेश संगठन प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहे
14 अगस्त को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की बात कही जा रही है ऐसे में कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के लिए पूरी तरह से एकजुट नजर आ रही है दोनों खेमों के बीच लंबे समय तक तकरार चली लेकिन अब भाजपा को अपना शक्ति परीक्षण दिखाने और भाजपा को सबक सिखाने को सभी तैयार हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले से ही भारतीय जनता पार्टी पर आक्रामक होते हुए इस कहानी का रचीयता बता रहे हैं और आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अंग्रेजों की तरह भाजपा द्वारा फूट डालो राज करो की नीति अपनाते हुए कांग्रेस विधायकों को बहकाया गया ।

 

बागी विधायकों के बगैर भी सरकार थी पूर्ण बहुमत में

विधायक दल की बैठक में अशोक गहलोत का संबोधन रहा महत्वपूर्ण सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहां की नाराज विधायकों के बगैर भी वह सरकार बचाने में कामयाब थी लेकिन वह नहीं चाहते कि उनके अपने विधायक उनसे दूर हो और इसका फायदा विरोधी उठाएं इसीलिए उन्होंने सभी को साथ लाने के लिए इतना समय दिया ।

14 अगस्त को सरकार ला सकती है विश्वास प्रस्ताव

राजस्थान सरकार 14 अगस्त को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव ला सकती है जिससे कि आगे उसे खतरा ना हो इसे लेकर सूत्रों के हवाले से खबर है की सीएम आवास पर हुई विधायक दल की बैठक के दौरान चर्चा हुई और सभी विधायकों से बातचीत की गई जिससे कि फ्लोर टेस्ट होने पर किसी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो और सरकार की एकजुटता का संदेश भी आम जनता तक पहुंच सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *