नया प्रभारी नियुक्त

राजस्थान – पायलट की शिकायत का असर, अविनाश पांडे के स्थान पर अजय माकन को मिला प्रदेश कांग्रेस प्रभारी का पद

राजस्थान मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट विवाद के बीच कांग्रेस आलाकमान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राजस्थान कॉन्ग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को हटाते हुए अजय माकन को नया प्रभारी नियुक्त किया है बताया जा रहा है कि सचिन पायलट खेमे के द्वारा आलाकमान से की गई शिकायत के बाद इस कदम को उठाया गया है इसके साथ ही आलाकमान द्वारा राजस्थान के कद्दावर नेता सचिन पायलट की शिकायत के बाद 3 सदस्य कमेटी का गठन भी कर दिया गया है जो जल्द ही इस पूरे विवाद को लेकर अपनी जांच रिपोर्ट तैयार करेगी ,गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस में पायलट ओर गहलोत के बीच तकरार के चलते सरकार गिरने तक की नौबत आ गई थी इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा सुनवाई के बाद सचिन पायलट खेमा एक बार फिर कॉन्ग्रेस में शामिल हुआ जिसके चलते राजस्थान में कांग्रेस को सरकार बचाने में कामयाबी मिली हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इनमें बहुमत साबित करने के बाद पायलट खेमे  पर तंज कसते हुए कहा था कि बागी विधायक नहीं होते तो भी वह सरकार गिरने वाली नहीं थी।

इस कदम को सचिन पायलट की पहली जीत के रूप में देखा जा रहा है

कांग्रेस आलाकमान द्वारा अविनाश पांडे को हटाकर अजय माकन को प्रदेश प्रभारी बनाने के निर्णय को सचिन पायलट की जीत के रूप में पहला कदम बताया जा रहा है गौरतलब है कि पायलट द्वारा राजस्थान की विभिन्न समस्याओं के साथ ही प्रदेश प्रभारी द्वारा एक तरफा जानकारी आलाकमान तक पहुंचाने की शिकायत की गई थी जिसके बाद राजस्थान में विवाद और गहरा था  और इसी कारण कॉन्ग्रेस की देशभर में किरकिरी हुई एस निर्णय को लेकर पायलट खेमा खुश है और उनका मानना है कि आगामी दिनों में कांग्रेस आलाकमान से की गई अन्य शिकायतों पर भी अमल होगा और कई निर्णय होंगे जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी हालांकि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का कार्यकाल भी पूरा हो चुका है।

पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग लगातार जारी

राजस्थान में अशोक गहलोत को इस घमासान के बीच सफलता जरूर मिली है लेकिन अभी यह संग्राम खत्म नहीं हुआ है सचिन पायलट गुट की ओर से लगातार पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की जा रही है ऐसे में राजस्थान कांग्रेस ने फिलहाल सब कुछ ठीक नहीं माना जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *