भरतपुर / राजस्थान – गुर्जर समाज फिर बैठा पटरियों पर दीपावली पर आवाजाही हो सकती है बाधित
राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आग बढ़ने लगी है गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला द्वारा किए गए आह्वान के बाद आज भरतपुर के बयाना में दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक को जाम करते हुए गुर्जर समाज के युवाओं ने कब्जा कर लिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय सिंह बैंसला खुद इस ट्रैक पर मोर्चा संभालते हुए युवाओं को कई दिशा निर्देश देते नजर आ रहे हैं कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने बयान देते हुए बताया कि गुर्जर आरक्षण को लेकर लंबे समय से समाज आंदोलन कर रहा है और इसके साथ ही आंदोलन में समाज के कई युवाओं ने अपनी जान भी गवाही है इसके बावजूद भी समाज के लोगों के हाथ खाली है उन पर लगे समाज को आरक्षण का लाभ मिले और मुकदमे वापस लेने और आरक्षण के दौरान हुई विधवा महिलाओं को नौकरी देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान सरकार को पहले ही आंदोलन की जानकारी दी गई लेकिन इसके बावजूद भी सरकार द्वारा मांगों पर कोई सहमति जाहिर नहीं की गई जिसके कारण मजबूरन समाज के नेताओं और युवाओं को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ा बैंसला का कहना है कि जब तक मांगों पर लिखित समझौता नहीं होगा तब तक गुर्जर समाज के लोग पटरियों पर अपना आंदोलन जारी रखेंगे ।
दो धड़ो में बंटा गुर्जर समाज एक पटरी पर तो दूसरा सचिवालय में
गुर्जर समाज का एक और धड़ा सरकार से वार्ता करते हुए आंदोलन पर असहमति जाहिर कर रहा है इसमें मुख्य रूप से हिम्मत सिंह गुर्जर सहित अन्य नेताओं ने सरकार के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और खेल मंत्री अशोक चांदना के साथ ही सरकार के प्रतिनिधियों से बातचीत की और विभिन्न मांगों पर सहमति भी जाहिर की लेकिन यह फैसला कर्नल बैंसला और उनके पुत्र विजय को मंजूर नहीं जिसके कारण 1 नवंबर को आंदोलन की बात कहते हुए उसे शुरू कर दिया गया है अशोक चांदना सरकार द्वारा मिले संदेश को लेकर बयाना पहुंचे जहां कर्नल बैंसला के साथ ही अन्य गुर्जर प्रतिनिधियों से बातचीत की गई लेकिन देर रात तक कोई सहमति नहीं बन पाई ।
सरकार इंटेलिजेंस एजेंसी पुलिस मामले को लेकर गंभीर और सख्त
गुर्जर आंदोलन को लेकर 1 दर्जन से अधिक जिलों में रासुका लगा दी गई है और 29 सीआरपीएफ की टीमें अलग-अलग जिलों में तैनात की गई है साथ ही बयाना के आसपास पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस के अधिकारी लगातार पल-पल की रिपोर्ट सरकार तक पहुंचा रहे हैं और यह आग बयाना से अन्य जिलों तक न पहुंचे इसे लेकर भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है लेकिन आंदोलन को लेकर तमाम जिला स्तर पर तैयारियां की जा रही है और बयानों से मिले संदेश में जिस तरह की निर्देश मिलते हैं सभी अपने स्तर पर आंदोलन करने को तैयार हैं ।
यातायात बाधित त्योहार पर लोग हो सकते हैं परेशान
दीपावली के त्यौहार से ठीक पहले गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर पटेरिया रोक दी गई और सड़क मार्ग भी बाधित किया जा सकता है ऐसे में आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा आगामी दिनों में दीपावली का त्यौहार है ऐसे में सरकार को इस आंदोलन को लेकर जल्द से जल्द ठोस कदम उठाना होगा जिससे कि लोगों को दीपावली के त्यौहार पर परेशानी न झेलनी पड़े लोग पहले ही कोविड-19 महामारी के कारण खासे परेशान हैं ।