ब्यावर /अजमेर – भाजपा के “सेवा ही संगठन” कार्यक्रम के तहत नरेगा मजदूरों को छाते किए वितरित
समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की सेवा करना संकल्प हैं और धर्म हैं – भूतड़ा
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे “सेवा ही संगठन” कार्यक्रम के तहत भाजपा अजमेर देहात के भालिया टाडगढ मंडल द्वारा नरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों का भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी शंकर भुतडा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रमिकों का हाल चाल जानते हुए और बरसात व धूप से बचाव हेतु छाते भेंट किये तथा पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत पालड़ी विद्यालय में वृक्षारोपण किया भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष देवी शंकर भुतडा का बाला चाराट पर स्वागत किया व महिलाओं ने गीत गाकर जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।
इस अवसर पर भूतड़ा ने कहा कि भाजपा के लिए समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की सेवा करना संकल्प हैं और धर्म हैं
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामसिंह बनजारी, देवेन्द्र सिंह गोगेला, जिला कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट लक्ष्मण सिंह, मंडल महामंत्री कुशाल सिंह मालावत,एडवोकेट लक्ष्मण सिंह पंवार,बसन्त सिंह अरनाली,जवाहर सिंह,सातुखेडा सरपंच किशोर सिंह ,बसन्त सिंह बडाखेडा, नोरत सिंह, खीमाराम,गोपाल सिंह बनजारी,किशोर सिंह आडावाला,खुमान सिंह, पप्पु सिंह, सुखदेव सिंह, गुलाब सिंह, नरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह ,ईश्वर सिंह, पवन सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।
महामन्त्री खुशालसिंह ने बताया कि कोरोना महामारी में भूतड़ा ने श्रमिको के मध्य रहकर उन के हालचाल भी जाने व उन के साथ भोजन भी किया।ग्रामीणों ने पेयजल की भारी किल्लत के साथ ही अन्य समस्याओं को भी बताया।
भूतड़ा ने बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ संगठनात्मक वार्ता भी की तथा आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराया।