नई दिल्ली – 4 मई से 10 जून तक होगी CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित
नई दिल्ली – सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों का इंतजार अब खत्म हो चुका है शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 31 दिसंबर को सीबीएससी बोर्ड 10वी और 12वी की परीक्षाओं का एलान कर दिया है ।
बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 10 जून 2021 तक आयोजित की जाएंगी परीक्षा के दौरान कोरोना की सभी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा । शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल की घोषणा के बाद परीक्षा की डेट शीट सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट cbse.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी वही रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे ।
बता दें कि कोरोनावायरस के चलते स्कूल कॉलेज लंबे समय से बंद चल रहे हैं ऑनलाइन क्लासेज के जरिए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है इसी बीच अटकलें लगाई जा रही थी कि केंद्र सरकार ऑनलाइन ही परीक्षा ले सकती है मार्च या अप्रैल में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हो सकती है लेकिन शिक्षा मंत्री ने अपने कल के बयान में स्पष्ट कर दिया था कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित होंगी आज यह तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है ।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि ऑफलाइन आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं में कोरोना गाइडलाइन की पालना की जाएगी परीक्षा के दौरान मास्क और सैनिटाइजर की अनिवार्यता के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाएगा ।