नई दिल्ली – कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लगातार मिल रही सरकार से राहत

केंद्र सरकार द्वारा त्योहारी सीजन को देखते हुए अब राहत का दायरा और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है । देशभर में कोरोना के मामलों मैं लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन इसी बीच राहत का सिलसिला भी जारी है अनलॉक 5 मैं पहले धार्मिक स्थलों को खोलने के साथ ही राजनीतिक सभाओं से भी गाइडलाइन के अनुसार पाबंदियां हटा दी गई तो अब आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए सिनेमा हॉल खोलने का निर्णय लिया गया है ।

केंद्र सरकार गृह मंत्रालय के अनुसार आगामी 15 अक्टूबर से सीनेमा हॉल  खुल सकेंगे तो वही स्कूल खोलने का निर्णय अजीत सरकार ऊपर छोड़ दिया गया है गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार सिनेमा हॉल थिएटर मल्टीप्लेक्स अपनी आधी बैठक क्षमता पर संचालित हो सकेंगे इसके लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय अलग से मानक संचालन s.o.p. जारी करेगा वहीं इसके साथ ही स्विमिंग पूल मनोरंजन पार्क भीड़भाड़ वाले स्थानों को लेकर भी गाइडलाइन तैयार हो रही है वही नई गाइडलाइन के अनुसार केंद्र ने लॉकडाउन घोषित करने के मामलों में राज्यों के हाथ बांध दिए हैं इसमें कहा गया कि राज्य सरकार केंद्र की पूर्व सलाह के बिना कंट्रोलमेंट जोन के बाहर प्रदेश जिला उपखंड शहर और गांव के स्तर पर स्थानीय लॉक डाउन घोषित नहीं कर सकेंगे ।

देश की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को अब सुधारने के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन आम जनता को कोविड-19 के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है जिससे कि बढ़ते मामलों को रोका जा सके और देश में एक बार फिर रोजगार के अवसर उपलब्ध हो और वह प्रगति कर सकें इसी उद्देश्य के साथ कोविड-19 महामारी के बीच भी लगातार राहत की जा रही है लेकिन इससे खतरा बढ़ने का अंदेशा भी बढ़ गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *