नई दिल्ली – केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, बेटे चिराग ने ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया है वह पिछले कई दिनों से बीमार थे हाल में ही उनके दिल की सर्जरी हुई थी 74 वर्ष की आयु में उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली वह 5 दशक से अधिक समय से सक्रिय राजनीति में थे और देश के जाने-माने दलित नेताओं में से एक थे पासवान उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों में मंत्री थे उनके पुत्र चिराग पासवान ने अपने ट्विटर पर उनके निधन की जानकारी दी उन्होंने कहा कि पापा अब आप इस दुनिया में नहीं है लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं ।

रामविलास पासवान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पासवान के निधन पर दुख जाहिर किया और कहा कि पासवान कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से राजनीति की ऊंचाइयों पर पहुंचे वह एक असाधारण संसद सदस्य और मंत्री थे ।

नरेंद्र मोदी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि देश ने एक दूरदर्शी नेता को खो दिया है रामविलास पासवान संसद के सबसे अधिक सक्रिय और सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले मेंबर रहे वह दलितों की आवाज थे और उन्होंने हाशिए पर धकेल दिए गए लोगों की लड़ाई लड़ी ।

पासवान ने राजनीतिक कैरियर में जीतने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रामविलास पासवान ने अपने राजनीतिक करियर में दो बार सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया उन्होंने 1977 में 4.2 लाख वोट से जीत दर्ज कर पहली बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया दूसरी बार 1989 में भी उन्होंने 6 .15 लाख  से जीत हासिल कर अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था दोनों ही बार उन्होंने हाजीपुर लोकसभा सीट पर यह रिकॉर्ड बनाया पासवान हाजीपुर सीट से 8 बार सांसद रहे ।