धौलपुर/राजस्थान – धीमरी गांव से प्रशासन ने 21 नाबालिग लड़कियों को किया दस्तयाब
धीमरी गांव से प्रशासन ने 21 नाबालिग लड़कियों को किया दस्तयाब
धौलपुर। धौलपुर शहर के सदर थाना इलाके के गांव धीमरी से आज प्रशासन ने 21 नाबालिग लड़कियों को संदिग्ध स्थिति में दस्तयाब किया है। जिनकी पुलिस लाइन धौलपुर में बाल कल्याण समिति की ओर से काउंसलिंग की जा रही है।
सदर थाने के द्वितीय अधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश पर प्रशासन की ओर से महिलाओं के सम्मान के लिए और उन्हें अत्याचार से बचाने के लिए ऑपरेशन आवाज जिलेभर में चलाया जा रहा है जिसके तहत आज धीमरी गांव में ग्रामीणों के साथ जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं एसपी केसर सिंह शेखावत की आम सभा थी। आम सभा के दौरान बड़ा सुखद पहलू निकल कर ये सामने आया कि इस दौरान कुछ नाबालिग लड़कियों ने कलेक्टर और एसपी को बताया कि वह पढ़ना चाहती हैं। लेकिन उनके गांव का माहौल इस तरह का नहीं है। इस कारण वह पढ़ नहीं पा रही है। वहीं प्रशासन ने अपने स्तर पर मालूम किया तो स्थिति संदिग्ध लगी। प्रशासन ने प्रथम दृष्टया माना कि संभवत इन लड़कियों को देह व्यापार में भी धकेला जा सकता है, क्योंकि धीमरी गांव में देह व्यापार के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं। इस पर कलेक्टर और एसपी ने तत्परता दिखाते हुए गांव से 21 नाबालिग लड़कियों को दस्तयान किया और उन्हें लेकर पुलिस लाइन धौलपुर आए। जहां बाल कल्याण समिति उनकी काउंसलिंग कर रही है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि पचौरी, सदस्य बृजेश मुखरैया, नरगिस बानो और गिरीश गुर्जर एडवोकेट बच्चियों की समझाइश कर रहे हैं। सदर थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि कल बच्चियों का मेडिकल करा कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
- राजस्थान में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर नजर रखने के साथ ही महिला सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है जिससे कि महिला उत्पीड़न व अत्याचार पर लगाम लगाई जा सके इसी उद्देश्य से पुलिस व प्रशासन हर उस पहलू पर नजर रख रहा है जहां से महिलाओं को सुरक्षित रखा जा सके ।