7 साल  की भांजी को हवस की शिकार

जोधपुर – मामा ने किया नाबालिक भांजी से बलात्कार, हत्या

रिश्तो को तार तार करने वाली वारदात आई सामने

राजस्थान के बाड़मेर जिले के मंडली थाना क्षेत्र के बागावास गांव में 7 अगस्त की रात को रिश्तों को तार तार करते हुए अपने ही कलियुगी मामा ने अपनी 7 साल  की भांजी को हवस की शिकार बनाकर  नाबालिग की हत्या कर दी  . जब परिजनों को मासूम के साथ हुई हैवानियत की जानकारी मिली तो मासूम के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कल दफनाए शव को निकाल पोस्टमार्टम करवाया ।

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष पहुंची बलात्कार पीड़ित के घर

इस घिनोने अपराध के बाद गुरुवार को पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्य्क्ष संगीता बेनीवाल जोधपुर के झंवर थाना इलाके के बम्बोर गांव स्थित मासूम के घर पहुंची. आयोग अध्यक्ष ने मासूम के परिजनों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली और घटना को लेकर संवेदनाए व्यक्त की. आयोग अध्य्क्ष बेनीवाल ने परिजनों को मामले में निष्पक्ष जांच करवाने और दोषी लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने का आश्वाशन भी दिया है ।

READ MORE – इमरजेंसी रिस्पांस टीम क्यों पहुंची दरगाह 

राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्य्क्ष संगीता बेनीवाल

आयोग की अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस तरह की घटनाएं असहनीय है । अगर बच्चे अपने परिवार से भी सुरक्षित नहीं है तो यह समाज पर सवाल खड़े होना लाजमी है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे कि इसी घटनाओं पर विराम लग सके आयोग अध्य्क्ष ने मासूम को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *