जयपुर – सियासी भूचाल के बाद बारिश ने जयपुर में मचाया कोहराम
राजस्थान में सियासी भूचाल के समापन के साथ ही मौसम ने अपना मिजाज अचानक बदल दिया जयपुर में मूसलाधार बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए जिसके कारण तमाम सड़कें दरिया के रूप में बदल गई कई स्थानों पर भूस्खलन और छोटे बांध टूटने की घटनाएं सामने आई है जयपुर में हुई तेज बारिश से हालात बेहद खराब नजर आए और इसके अलग-अलग वीडियो तमाम सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आए जिसमें 5 फीट तक घरों में पानी भरने और भूस्खलन वाहनों के तैरते दृश्य के साथ ही कई सामान दबने की तस्वीरें सबको हैरान करने जैसी दिखाई दी जयपुर की वीआईपी कॉलोनी हो या फिर प्रशासनिक कॉलोनी या फिर मुख्य बाजार सभी इलाकों में बारिश ने कोहराम मचाया और सभी शहरवासियों की सांसे सुबह 5:00 बजे शुरू हुई बारिश ने दोपहर 12:00 बजे तक थामे रखी 12:00 बजे के बाद बारिश के मौसम में कुछ राहत दी लेकिन मौसम विभाग द्वारा दी गई जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी सभी को परेशान कर रही है जयपुर में हुई तेज बारिश ने राजस्थान सरकार और प्रशासन की के तमाम व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी वही इस बारिश ने कोरोनावायरस से जूझ रहे जयपुर के लोगों को और मुसीबत में डाल दिया है बारिश के कारण मौसमी बीमारियां और लगातार अपने पांव पसारे की जिसके कारण कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा भी और बढ़ेगा इन सभी पर अब राजस्थान के सरकार को जल्द काम करने की आवश्यकता है राजस्थान के जयपुर में हुई बारिश के बाद तमाम जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है जिससे कि निचले इलाकों में पानी न भरें और लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो ।
मूसलाधार बारिश का असर विधानसभा की कार्रवाई पर दिखा
जयपुर में हुई मूसलाधार बारिश का असर विधानसभा की कार्रवाई पर भी देखने को मिला जहां बारिश के कारण कई विधायक विधानसभा नहीं पहुंच पाए जिसके बाद उसे 1:00 बजे तक स्थगित करना पड़ा ।