अजमेर – सुरक्षा के बावजूद जेल तक कैसे पहुंच रहा कोरोनावायरस
कोरोनावायरस ने अपने रास्ते तेजी से बनाना शुरू कर दिया है जिसके बीच न तो सुरक्षा काम आ रही है ना सावधानी कड़ी सुरक्षा रखने वाले अजमेर के सेंट्रल जेल में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी 10 कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 40 तक पहुंच रही है इसके साथ ही वृद्धा आश्रम व अन्य स्थानों पर भी कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इनका आंकड़ा तीन हजार के करीब पहुंचने वाला है हालांकि अजमेर जिले में रिकवरी रेट भी डॉक्टर द्वारा बेहतर बताई जा रही है।
आज एक बार फिर दो कोरोना पॉजिटिव की मौत सामने आई है जिनमे अजमेर के दादाबाड़ी क्षेत्र में रहने वाले 54 वर्षीय बुजुर्ग ओर ब्यावर के रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति ने कोविड-19 इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया । डॉक्टर संजीव महेश्वरी के अनुसार दोनों विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे जिसके चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका अजमेर में मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है और जल्द ही यह 100 तक पहुंचेगा ,उन्होंने बताया कि जेएलएन कोविड-19 वार्ड मैं 47 मरीज भर्ती है जिनमें से कई की हालत गंभीर है वही सस्पेक्ट वार्ड में भी 28 मरीज भर्ती है जिन्हें पर्याप्त इलाज मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है ।
राजस्थान और देश में बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को लेकर सरकार व प्रशासन भले ही अपनी ओर से आम जनता को जागरूक कर रही हो लेकिन जब तक आम जनता इस महामारी के प्रति जागरूक नहीं होगी और सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की पालना नहीं की जाएगी जब तक इस पर पार पाना नामुमकिन है हालांकि कई डॉक्टरों द्वारा इस महामारी के प्रकोप को सामान्य बताया गया है जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है केवल सुरक्षित रहकर काम करने की जरूरत है ।