अजमेर / राजस्थान – सख्ती से होगी रात्रिकालीन कर्फ्यू की पालना

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एसपी के साथ लिया शहर का जायजा

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अजमेर शहर में लगाए गए रात्रि कालीन कर्फ्यू की पालना के लिए पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के साथ शहर के मुख्य बाजारों व मार्गों का निरीक्षण किया। सभी जगह कर्फ्यू की पालना पाई गई।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार अजमेर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रात्रि 8 से प्रातः 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान सभी बाजार, ऑफिस और सामान्य व्यावसायिक गतिविधियां बन्द रहेंगी। सिर्फ उन्हीं गतिविधियों को अनुमति रहेगी जिन्हें राज्य सरकार द्वारा कर्फ्यू से मुक्त रखने की अनुमति दी गई है।

उन्होंने बताया कि आज पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप और नगर निगम आयुक्त डॉ खुशाल यादव के साथ अजमेर शहर के विभिन्न बाजारों, मार्गों और अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। जिला प्रशासन व पुलिस की टीम ने दरगाह बाजार, नया बाजार, पुरानी मंडी, स्टेशन रोड, मदार गेट, पृथ्वीराज मार्ग, वैशाली नगर सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। सभी जगह 8 बजे तक व्यावसायिक गतिविधयां बन्द पाई गई। कर्फ्यू की सख्ती से पालना सुनिश्चित मिली।

जिला कलक्टर ने आमजन से आग्रह किया है कि कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइंस की पालना करें। मास्क और दो गज की दूरी के नियम तय हैं। इनकी पालना करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। कोरोना अब खतरनाक दौर में आ रहा है, संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, वैक्सीन आने तक मास्क ही वैक्सीन है, अतः नियमों का पालन करें। जिले में धारा 144 लागू है। पांच से ज्यादा व्यक्ति कहीं एकत्र नहीं हों।

इस अवसर पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को भी कर्फ्यू की सख्ती से पालना के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण में एडीएम सिटी विशाल दवे भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *