अजमेर / राजस्थान – राजस्व दिवस पर राजस्व कार्मिकों का संभागीय आयुक्त ने किया सम्मान

राजस्व दिवस 15 अक्टूबर के अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक ने राजस्व क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले राजस्व कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक ने बताया कि राजस्व दिवस मनाया जाना राज्य सरकार की विेशेष पहल है। इससे राजस्व कार्मिकों के कार्य को नई पहचान मिलेगी। संभाग के चारों जिलों में राजस्व कार्मिकों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। भविष्य में जिला तथा उपखण्ड स्तर पर भी राजस्व कार्मिकों को सम्मानित किए जाने की योजना है।

उन्होंने बताया कि राजस्व दिवस के अवसर पर गिरदावरों तथा पटवारियों को सम्मानित किया गया। इसमें प्रत्येक जिले के दो-दो भू-अभिलेख निरीक्षक तथा दो-दो पटवारी शामिल किए गए। भू-अभिलेख निरीक्षक मांगलियावास पीसांगन के गिरधर सिंह राठौड़, खेड़ाकलां टॉडगढ़ के पूरण सिंह चौहान, चांदरास मांडल के रामनिवास जीनगर, कोशीथल सहाड़ा के महेन्द्र सिंह, रताऊ लाडनूं के जगदीश प्रसाद, एएसके नागौर के राधाकिशन निम्बड़, पीपलू के जगदीश स्वामी तथा टोड़ारायसिंह के दिनेश कुमार जैन को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सावर की पटवारी हेमलता मीणा, ब्यावर की पिंकी दोलिया, जावल कोटड़ी के मोहन सिंह चारण, रायपुर के विनोद बलाई, जायल के महिपाल, ढ़ीगसरा खींवसर के रामपाल बसवाणा, दूनी के जितेन्द्र कुमार जैन तथा उनियारा के बेनीप्रसाद नागर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *