अजमेर / राजस्थान – बीजेपी ने जिला परिषद के 32 वार्डो में लगाए प्रभारी व सह प्रभारी

भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति को ओर मजबूत करते हुए अजमेर जिला परिषद के सभी 32 वार्डो में प्रभारी व सह प्रभारियों की नियुक्ति की है ।

भाजपा के मीडिया प्रभारी मोहित जैन ने बताया कि अजमेर जिले के चुनाव संयोजक जीतमल प्रजापत ने जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के निर्देशन में प्रभारी एवं सह प्रभारियों की नियुक्ति की है।

वार्ड 1 में पवन माहेश्वरी, वार्ड 2 में अशोक सिंह रावत, वार्ड 3 में शक्ति सिंह रावत, वार्ड 4 रामपाल प्रभारी एवं सह प्रभारी सुवाजी रहेंगे, वार्ड 5 में वैभव तेला, वार्ड 6 में कानाराम गुर्जर, वार्ड 7 में प्रभारी हेमसिंह चौहान व सह प्रभारी प्रेमसिंह चौहान, वार्ड 8 में प्रभारी शिवनारायण सिंह व सह प्रभारी डाउसिंह ,वार्ड 9 रामसिंह रूपाहेली, वार्ड 10 में सुरेंद्र सिंह चौहान, वार्ड 11 में लादू फौजी, वार्ड 12 में प्रहलाद शर्मा, वार्ड 13 में हरिसिंह राठौड़, वार्ड 14 में भंवर सिंह पलाड़ा, वार्ड 15 में रणवीर सिंह, वार्ड 16 में कल्याण सिंह सोलंकी, वार्ड 17 में राधेश्याम पोरवाल, वार्ड 18 में योगराज सिंह राठौड़, वार्ड 19 में महेन्द्र सिंह शक्तावत, वार्ड 20 में गणेश शर्मा, वार्ड 21 में कैलाश सिंह राव , वार्ड 22 में नोरतमल मुण्डवड़िया, वार्ड 23 निर्मल कुमार भंडिया, वार्ड 24 में शिवराज उदय, वार्ड 25 में रामधन नुवाद, वार्ड 26 में धन्नाराम मंड्या, वार्ड 27 में डी. सी.वी.किरण, वार्ड 28 में अर्जुन नलिया, वार्ड 29 में भियासिंह रावत, वार्ड 30 में प्रभारी सुनीता रावत व सह प्रभारी हरिओम यादव, वार्ड 31 में प्रभारी प्रहलाद चौधरी व सह प्रभारी कैलाश शर्मा, वार्ड 32 में प्रभारी शंकर सिंह रावत व सह प्रभारी भोलाराम गुर्जर एवं सह प्रभारी अमित भंसाली होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *