अजमेर / राजस्थान – पंचायत राज चुनावो को लेकर भाजपा की बैठक कल
भारतीय जनता पार्टी जिले में होने वाले पंचायत राज चुनावों के लिए जोर शोर से लग चुकी हैं। भाजपा के देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने बताया कि समिति की बैठक में वार्डवार उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया जाएगा। इस पैनल को चार नवम्बर को प्रदेश कार्यालय भेजा जाएगा। समिति की बैठक में सांसद सभी विधायक एवं समन्वय सिमति के सदस्य भाग लेंगे। इससे पहले पंचायत समिति स्तर पर बनाई गई समिति में प्राप्त आवेदनों के अनुरूप अपना पैनल तैयार किया है। भूतड़ा ने बताया कि इस बार भाजपा के कार्यकर्ताओं में पंचायतराज के चुनावों को लेकर जर्बदस्त उत्साह है। जिला परिषद में पिछले कई वर्षों से लगातार भाजपा का जिला प्रमुख बनता रहा है। इस बार भी जिला प्रमुख भाजपा का ही बनेगा।
पिछले दिनों भाजपा ने पंचायत समिति वार संयोजक और सहसंयोजक नियुक्त किए थे। जिला परिषद के वार्डों के आवेदन 2 नवम्बर तक संयोजकों को के पास ही रहे। सभी संयोजक तीन नवम्बर की बैठक में अपनी अपनी पंचायत समिति के वार्डों का पैनल प्रस्तुत करेंगे।
भाजपा के मीडिया प्रभारी मोहित जैन ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि अजमेर के श्रीनगर रोड स्थित होटल दाता इन मे दोपहर 2 बजे भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति,समन्वय समिति,पंचायत समितिवॉर नियुक्त किये प्रभारी व संयोजकों की मीटिंग रखी गयी हैं जिसमे अजमेर की जिला परिषद के 32 वार्डों व पंचायत समिति सदस्यों के भाजपा से दावेदारों का पैनल तैयार किये जाएंगे।