अजमेर / राजस्थान – एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर पैसे निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस ने एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ व गड़बड़ कर अवैधानिक रूप से नगद निकासी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है ।

मामले का खुलासा करते हुए अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि 22 नवंबर को रामवरन सिंह शाखा प्रबंधक एसबीआई ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि थाना क्षेत्र में उनकी शाखा के एटीएम मशीन में विगत कुछ दिनों में अनजान व्यक्तियों द्वारा मशीन के साथ छेड़छाड़ कर एटीएम मशीन को नुकसान पहुंचा कर अनाधिकृत तरीके से नगद निकासी की गई पुलिस ने शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और इस मामले में टीम का गठन किया गया टीम ने एटीएम में लगे सीसीटीवी के साथ आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया गया वहीं टीम को सूचना मिली कि एटीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ करने वाली गैंग मेवात हरियाणा क्षेत्र से शहर में आई हुई है और शहर में वारदात करने की फिराक में है जहां पुलिस ने सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों को थाने पर लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने वारदात को करना कबूल किया पुलिस ने चार आरोपी मेवात हरियाणा निवासी तौफीक, मोहम्मद शकील, अजीत यामीन व सलमान खान अहमद को गिरफ्तार किया है वही आरोपियों से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार और पुष्कर से किराए पर ली गई स्कूटी व 12 एटीएम कार्ड और 11000 नगत जप्त किए हैं वही चारों आरोपियों ने पहले भी अजमेर में दो से तीन वारदातें करना कबूल किया है और इसके साथ ही राज्य में भी यह चारों एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर वारदात को अंजाम देते थे हालांकि पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य वारदातों को लेकर इनसे पूछताछ की जा रही है जिन्हें पूछताछ के बाद पुलिस न्यायालय में पेश करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *