अजमेर / राजस्थान – अजमेर में दूसरे दिन भी महिला की हत्या बनी पुलिस के लिए गुत्थी हर पहलुओं पर तफ़्तीश जारी

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में महिला की हत्या का राज खुला नहीं इससे पहले ही एक और महिला की हत्या कर आरोपी फरार हो गए महिला की मौत पुलिस के लिए चुनौती बनकर सामने आई है थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन महिला की हत्या की वारदात कर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है मामला अजमेर की दोराई गांव स्थित हबीब नगर का है जहां पर रहने वाले आशिक अली की पत्नी खातून बेगम को अज्ञात बदमाश घर पर मारपीट कर अध मरी हालत में छोड़ गए जिसे जेएलएन अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई इस हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी स्पेशल टीम और स्पेशल पुलिस टीम हबीब नगर पहुंची और वारदात को लेकर तफ्तीश शुरू की पुलिस के अनुसार हत्या को लेकर फिलहाल कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं लेकिन जल्द ही मामले की परत खोल दी जाएगी मामले को लेकर दौराई क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है क्षेत्र के नेता चंद्रभान गुर्जर ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है और यह वारदात भी अज्ञात चोरों ने चोरी की नियत से की है और उन्होंने घर में खातून बेगम को अकेला देख उनसे मारपीट की और सामान लेकर फरार हो गए उन्होंने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग करते हुए क्षेत्र में अस्थाई पुलिस चौकी लगाने की मांग की है लेकिन इस चोरी की घटना से अजमेर दक्षिण उप अधीक्षक मुकेश सोनी ने साफ इंकार किया उन्होंने कहा कि चोरी जैसी वारदात प्रथम दृष्टया सामने नहीं आई है लेकिन फिर भी पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मृतका के पति आशिक अली की रिपोर्ट पर जांच करेगी पुलिस इस मामले में तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तफ्तीश में जुटी है वहीं सूत्रों के अनुसार मामला अवैध संबंधों से भी जुड़ा नजर आ रहा है इस मामले में एफएसएल की टीम द्वारा साक्ष्य जुटाने के साथ ही स्पेशल टीम द्वारा आसपास के लोगों से बातचीत करने और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आरोपियों तक पहुंचने के लिए तमाम प्रयास तेज करे गए हैं गौरतलब है कि रामगंज थाना क्षेत्र के ही बकरा मंडी ट्रांसपोर्ट नगर में 1 दिन पहले ही एक महिला की लाश मिली थी जो भी हाथ पांव बांधकर पटकी गई थी इस मामले का अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है और इसके 24 घंटे बाद एक और महिला की मौत पुलिस के लिए गुत्थी बन चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *