अजमेर – महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय मैं 74वां स्वतंत्र दिवस समारोह मनाया गया
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय मैं आज 74वां स्वतंत्र दिवस समारोह वैश्विक महामारी कोरोना की जारी गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए मनाया गया! कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह ने बृहस्पति भवन पर ध्वजारोहण करते हुए शिक्षकों से आह्वान किया कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक उन्नयन के साथ-साथ व्यक्तित्व, सांस्कृतिक और चारित्रिक निर्माण पर भी जोर दे अन्यथा विद्यार्थी कृत्रिम ब्यक्तित्व के साथ स्वमं तक सीमित रह जाएगा और राष्ट्र निर्माण में कोई योगदान नही दे पायेगा। उन्होंने कहा नई शिक्षा नीति में विवि की भूमिका महत्वपूर्ण व जिम्मेवारी वाली हो गई विश्वविद्यालय अब सृजन केंद्र बनेगे और महाविद्यालय स्वायत्तता के साथ ज्ञानार्जन प्रसार के केंद्र बनेगे। इससे पूर्व विश्वविद्यालय की सुरक्षा प्रहरीयों की टीम ने कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया इस दौरान कुलपति के साथ परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुब्रतो दत्ता, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर प्रवीण माथुर, मुख्य कुलानुसाशक प्रोफेसर अरविंद पारीक, वित्त नियंत्रक भागीरथ सोनी साथ रहे।
कुलसचिव संजय माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संचालन डॉ राजू शर्मा ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय शिक्षक, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य समारोह समापन पश्चात विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के वनस्पति उद्यान में व परिसर की अन्य खाली भूमि पर आज लगभग 500 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।