अजमेर – बर्ड फ्लू के प्रति विभाग एवं प्रशासन सतर्क

जिले में बर्ड फ्लू के संबंध में पशुपालन विभाग एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि बर्ड फ्लू के प्रति पशुपालन विभाग एवं जिला प्रशासन सतर्क है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति में तुरन्त कार्यवाही के लिए रेपिड रेस्पांस टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिले स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर गठित की गई है। जिले में विभिन्न स्थानों के लिए 14 नोडल प्रभारी भी बनाए गए है। उनके द्वारा लगातार फील्ड की विजिट की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जिले में पॉल्ट्री फार्मर को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। मुर्गियों से संबंधित समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जाएगा। राज्य कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान के सुपरवाईजर समस्त 931 पॉल्ट्री फार्मों के संचालकों से सीधे सम्पर्क में है। इनके व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लगातार जागरूक किया जा रहा है। साथ ही पक्षियों में संक्रमण रोकने के लिए जैविक सुरक्षा मानकों को अपनाने की सलाह भी दी जा रही है। पक्षियों की बीट के माध्यम से संक्रमण फैलने से रोकने के लिए बडे़ पेड़ों की मौसम के अनुसार प्रूनिंग की जानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि पशु पालन विभाग के द्वारा सैंपल लेते समय कार्मिक को पीपीई किट पहनाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक किट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, गजेन्द्र सिंह राठौड़, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर, राज्य कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक डॉ. नवीन परिहार, एनईसीसी के उपाध्यक्ष फकेर मोईन तथा आरसीएचओ डॉ. शिंदे स्वाति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *