अजमेर – प्रोजेक्ट्स की गति बढ़ने से हमारी भी जिम्मेदारी बढेगी- रापुरोहित
सीईओ और एसीईओ ने किया स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण
जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि 845 करोड़ के 68 प्रोजेक्ट्स प्रगतरित हैं। आने वाले दिनों में प्रोजेक्ट्स की गति बढ़ने के साथ ही हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ जाएगी। प्रोजेक्ट्स की गति बढ़ने के साथ-साथ हमें भी अपनी गति को बनाए रखाना होगा ताकि कार्यों को तय समय में पूरा करा सकें। इसके लिए सभी अधिकारियों को अपने कार्यों के प्रति सजग एवं अधिक समय देने हेतु तैयार रहने को कहा ।
बुधवार को अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित और नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने अजमेर शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी कार्योँ का निरीक्षण कर मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अजमेर स्मार्ट सिटी अधिकारियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने इंडिया मोटर सर्किल और गांधी भवन के सामने एलिवेटेड रोड के कार्य का निरीक्षण कर कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में बन रहे पीजी गर्ल्स हॉस्टल, मेडिसन और पीडिट्रिक ब्लॉक को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात आनासागर के चारों और बन रहे पाथ-वे जो कि तीन कार्याआदेशों के तहत करवाए जा रहे हैं सभी पर जाकर कार्यों का साइट पर निरीक्षण किया। वैशाली नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के सामने बनने वाले पार्क में सात अजूबों के निर्माण कार्यों का कार्यादेश जारी हो चुका था, इन्हें आरंभ करने के निर्देश दिए। गांधी उद्यान एवं विवेकानंद स्मारक पार्क पर मौका निरीक्षण कर उद्यान के विभिन्न प्रकार के कार्यों पर एक साथ कार्य हेतु निर्देशित किया गया। लेकफ्रंट बर्ड पार्क प्रोजेक्ट को मार्च माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी कार्यों की वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई एवं निर्देशित किया गया कि प्रतिमाह सभी ठेकेदारों को भुगतान की व्यवस्था बनाए रखी जाए। बैठक के दौरान विभिन्न प्रोजेक्ट्स के प्रभारी अधिकारियों ने भी विभिन्न प्रोजेक्ट्स की रिपोर्ट पेश की।