अजमेर – नया बाजार से जल्द शिफ्ट होगा पशु चिकित्सालय

पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने जारी किए आदेश

शास्त्रीनगर कुकुटशाला में 1.50 करोड़ की लागत से पशु चिकित्सालय बनकर तैयार हो गया है। वहीं पशु पालन विभाग अजमेर के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने नया बाजार स्थित बहुउद्देश्य पशु चिकित्सालय को नवनिर्मित पशु चिकित्सालय में शिफ्ट करने के आदेश जारी किए हैं। जल्द ही शिफ्टिंग की कार्यवाही आरंभ की जाएगी। पुराने चिकित्सालय के स्थान पर पार्किंग का कार्य आरंभ किया जाएगा।

शास्त्रीनगर स्थित कुकुटशाला में पशु चिकित्सालय बनकर तैयार हो गया है।

अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत 1:50 करोड़ की लागत से चिकित्सालय का भवन 890 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्माण किया गया है। नये भवन में डॉक्टर्स के लिए छह रूम बनाए गए हैं। मिनी एनीमल एवं लार्ज एनीमल के लिए दो अलग- अलग ऑपरेशन थियेटर का निर्माण किया गया है। एक डॉग आउट डोर, एक डिस्पेंसरी, एक एक्सरे रूम, सोनोग्राफी रूम और दो प्रयोगशाला कक्ष बनाए गए हैं। लेबर रूम और स्टोर रूम का भी निर्माण किया गया है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पशु पालक गाय, भैंस, घोड़ा, बकरी, भेड़ एवं अन्य पक्षियों का उपचार करवा सकेंगे। नये पशु चिकित्सालय में बीमार ऊंट और हाथी को ध्यान में रखते हुए आडट डोर और एक्सरे रूम का डिजाइन इस प्रकार तैयार किया है उन्हें आसानी से यहां तक उपचार के लिए लाया जा सके।

नया बाजार के पुरानी भवन में बनेगी पार्किंग

पुराने पशु चिकित्सालय को शिफ्ट किए जाने के पश्चात यहां पर पार्किंग का कार्य आरंभ किया जाएगा। जिसमें कार, बाइक सहित अन्य वाहन पार्क किए जा सकेंगे। अजमेर के किले के पीछे अस्तबल के पास पार्किंग का कार्य आरंभ हो गया है। इसके निर्माण के पश्चात पुरानी मंडी और आस पास के बाजार में आने वाले वाहन चालकों को यहां पर पार्किंग की सुविधा मिलेगी। मुख्य बाजार में बेतरतीब वाहन खड़े होने से आए दिन जाम के हालात उत्पन्न हो जाते हैं और राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *