अजमेर – नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर ले रहा कड़े फैसले ₹50 से लेकर 50000 तक लगेगा जुर्माना
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अजमेर नगर निगम अब आम जनता पर शहर को स्वच्छ रखने के लिए सख्ती करने जा रहा है अजमेर शहर स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में भाग ले रहा है। गत वर्ष अजमेर शहर स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में 178वें पायदान पर था। शहर को टॉप 25 में लाने की कवायद नगर निगम अजमेर ने जोरों-शोरों से शुरू कर दी है। इसी क्रम में निगम ने अजमेर वासियों को सफाई के इस अभियान से जोड़ने हेतु कई गतिविधियों के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अब शहर में गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं। होटल व रेस्टोरेन्ट द्वारा कचरा फैलाने पर निगम द्वारा प्रतिदिन 2000/ रूपये वसूला जायेगा और सड़क पर गोबर फैलाने पर निगम 5000/- रूपये का जुर्माना वसूलने की तैयारी में हैं। इसके लिए कोरोना जागरूकता अभियान के साथ निगम आयुक्त, डॉ. खुशाल यादव ने प्रतिदिन सफाई हेतू अपना शेडयूल बना कर जुर्माना वसूल करने के लिए दस टीमों को मैदान में उतार दिया है।
2. डिस्लेजिंग ऑपरेटर्स को करना होगा रजिस्ट्रेशन
:- सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत सेफ्टी टैंक को खाली करने वाले प्राईवेट डिस्लेजिंग ऑपरेटर्स जो रजिस्टर्ड नहीं है, नगर निगम में आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बिना रजिस्ट्रेशन के डिस्लेजिंग करते हुए पाये जाने पर निगम द्वारा कार्यवाही की जायेग
3 अजमेर नगर निगम लगातार आम जनता को स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जागरूक कर रहा है और अपील की जा रही है कि वह सफाई का ध्यान रखें इसे लेकर आमजन के साथ-साथ व्यापारियों को भी विभिन्न जानकारियां दी गई और उनसे सुझाव लिए गए अब अजमेर नगर निगम जो लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं है उन पर कार्यवाही करने की तैयारियां कर चुका है नगर निगम द्वारा आम व्यक्ति पर ₹50 से लेकर रेस्टोरेंट्स वह होटल व समारोह स्थल द्वारा की जाने वाली गंदगी के लिए 50000 तक जुर्माना तय किया गया है