अजमेर – दो समुदायों के लड़के लड़की द्वारा लव मैरिज करने पर कलक्ट्रेट पर हंगामा भांजी पुलिस ने लाठियां
अजमेर के कलेक्ट्रेट पर उस समय हंगामा हो गया जब अलग-अलग समुदाय से जुड़े लड़के लड़की ने लव मैरिज कर सुरक्षा की गुहार लगाई, मामले की सूचना मिलते ही लड़की के परिजन और ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच गए और हंगामा खड़ा कर दिया। भीड़ को देखते हुए अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने सभी को खदेड़ने के निर्देश दिए, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया वंही पुलिस ममले की जाँच में जुटी हे।
अजमेर के कुचिल गांव की रहने वाली लड़की और चीता खेड़ा के रहने वाले लड़के ने लव मैरिज कर ली बताया जा रहा है कि पिछले लंबे समय से दोनों के बीच दोस्ती थी और वह प्यार में बदल गई और दोनों ने इस प्यार को लेकर जीने मरने की कसमें खाते हुए शादी करने का फैसला लिया लेकिन इस शादी से लड़की के परिजन और रिश्तेदार और आसपास के समाज ग्रामीण नाराज दिखे और लड़के पर जबरदस्ती शादी करने और लव जिहाद जैसा आरोप लगाते हुए लड़की भागने का आरोप लगाया और शादी से इंकार कर दिया और सभी ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसपी से इस शादी को लेकर बातचीत की गई इसी दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों के पहुंचने पर कोरोना गाइड लाइन के अवहेलना की गई जिसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें खदेड़ा गया मामले की जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई वंही अलवर गेट थाना पुलिस भी मोके पर पहुंची और एडिशनल एसपी देवी सिंघ भाटी के साथ सभी हे ग्रामीणों को कलक्ट्रेट से खदेड़ा। .इस मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कई ग्रामीणों को हिरासत में भी लिया और इस संबंध में बातचीत की गई। फिलहाल लव मैरिज करने वाले लड़का और लड़की को लेकर पुलिस जानकारी जुटा रही है और बालिक होने के चलते उन्हें सुरक्षा भी दी जा रही है. इस मामले में अजमेर एसपी द्वारा ग्रामीणों से समझाइश भी की गई। पुलिस प्रशासन के साथ ही दोनों परिवारों के परिजन मामले को शांत कराने में जुटे हैं वही लड़की से जुड़े तमाम परिजन व ग्रामीण इस शादी से इनकार करते हुए इसे गलत मान रहे हैं और लड़की को आरोप लगाया गया हे।