अजमेर – दोराई खानपुरा निवासियों ने विधायक के साथ प्रशासन से की मुलाकात राहत की रखी मांग
अजमेर के खानपुरा दोराई मुख्य मार्ग पर पानी भराव की समस्या को लेकर आज पुष्कर विधानसभा विधायक सुरेश रावत के साथ ही दौराई क्षेत्र के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और व्यवस्थाओं को सही करने की मांग की विधायक रावत ने सोमवार को खानपुरा दौराई मुख्य मार्ग पर पानी भरा हुआ गड्ढों के चलते मौत को लेकर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और उसे सही करने की मांग की वहीं इस मामले में मृतक विजय सिंह को मुआवजा देने की मांग की गई है दौराई गांव के सरपंच पति चंद्रभान गुर्जर ने बताया कि यह समस्या पिछले चार-पांच महीने से लगातार है और नगर निगम की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई वहीं प्रशासन को भी व्यवस्था को सही करने के लिए ज्ञापन दिए गए लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण गांव के ही एक बुजुर्ग की मौत हो गई इस अव्यवस्था को लेकर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया गया जिसके बाद प्रशासन ने व्यवस्था को सही करने का आश्वासन दिया अगर ऐसा आगामी दिनों में नहीं होता है तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।