अजमेर -दूनिया के सात अजूबे होंगें अजमेर की धरा पर 10.5 करोड़ की जारी की निविदा

दूनिया के सात अजूबे दिखेंगे अजमेर की धरा पर
10.5 करोड़ की जारी की निविद

दुनिया के सात अजूबो से कौन वाकिफ नहीं है…हर किसी की चाहत होती है कि, वह इन अजूबो की सैर करें। हालांकि इस ख्वाइश को पूरा करने के लिए अच्छी खासी रकम चाहिए होती है..जो शायद ही हर किसी के पास ना हो। लेकिन अब फ़िक्र की बात नहीं है..जी हां अगर आप दुनिया के सात अजूबो को घूमना चाहते है तो अजमेर में देख सकेंगे। दूनिया कई अजूबे हैं उनके से सात अजूबे अजमेर में नजर आएंगे। इन अजूबों को असली सात अजूबो की हुबुहू नकल करके बनाया जाएगा।
अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 7 वंडर बनाया जाना प्रस्तावित है। वैशाली नगर स्थित महेश्वरी पब्लिक स्कूल के सामने 10.5 करोड़ की लागत से लगभग 1 हेक्टेयर भूखण्ड इसका निर्माण किया जाएगा। जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित व नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव आनासागर झील के चारों और खूबसूरती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट की निविदा जारी कर दी गई है। 13 जनवरी को प्राप्त की जाएगी।
ये होंगे प्रमुख अजूबे….

1 एफिल टावर पेरिस के एफिल टावर को कौन नहीं जानता। लेकिन अगर आप नजदीक से उसकी खासियत को निहारना चाहते हैं तो एमपीएस स्कूल के सामने एवं आनासागर झील के किनाने बनने वाले लेकफ्रंट पार्क में हूबहू प्रतिकात्मक टावर आपको नजर आएगा।

2 यहां पर मिश्र मे पिरामिड भी नजर आएंगे। उस जमाने में अद्धुत कलाकृति का नमूना जहां इतने बड़े पत्थरों को इतनी ऊंचाई तक ले जाना भी पहेली ही थी। लेकिन यहां इस इमारत को आकार देने में दिक्कत महसूस नहीं होगी।

3 पीसा की झुकी हुई मीनार का निर्माण किया जाएगा। इटली में पीसा की मीनार तो बनने के बाद झुकी थी। मालूम हो पीसा इटली का एक छोटा शहर है जहां विश्‍व प्रसिद्ध झुकी हुई मीनार है। पीसा की यह झुकी हुई मीनार सैकड़ों सालों से सैलानियों की उत्‍सकुता का केंद्र बनी हुई है।

4 कोलेजियम रोम का कोलेजियम भी यहीं अपनी ऊंची और टूटी दीवारों के साथ स्वागत करता दिखाया जाएगा।

5 झील के किनारे स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी भी नजर आएगी। यहां न्यूयॉर्क के किनारे का फैला समंदर भले ही न हो लेकिन आनासागर झील के किनारे बनी हाथ में मशाल लिए स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी अहसास दिलाती है कि शायद न्यूयॉर्क यहीं कहीं हैं।

6 क्राइस्ट द रिडीमर की विशालकाय प्रतिमा यहां आने वाले पर्यटकों को जरूर रोमांचित करेगी।

7 ताजमहल दुनिया के इन अजूबों में एक अजूबा हिंदुस्तान में भी है। मोहब्बत की बेमिसाल निशानी ताजमहल शहंशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल के लिए आगरा में इस खूबसूरत इमारत का निर्माण कराया था। अजमेर में भी ऐसा ही एक प्रतिकात्मक ताजमहल देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *