अजमेर – जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक हुई आयोजित
जल जीवन मिशन के अंतर्गत गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की द्वितीय बैठक का आयोजन जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वीसी के माध्यम से किया गया।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि घर-घर जल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम कार्य योजना को मूर्त रूप देने की दिशा में कार्य किया जाए। मिशन में शामिल प्रत्येक ग्राम में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति (वीडबल्यूएससी) का गठन आवश्यक रूप से किया जाना चाहिए। जिले में वीडबल्यूएससी गठन से वंचित 9 ग्रामों में आ रही कठिनाईयों को दूर कर शीघ्र गठन की कार्यवाही अंजाम दी जाए। इसी प्रकार केकड़ी क्षेत्र में दो गांवों में कमेठी के गठन के सम्बंध में उच्च स्तर से मार्गदर्शन मांगा जाए।
उन्होंने कहा कि जिले में गठित समस्त वीडब्ल्यूएससी का बैंक खाता खुलवाया जाना आवश्यक है। विकास अधिकारी स्तर पर बैंक खाते से सम्बन्धित सूचना एकत्र की जाएगी। इसे जलदाय विभाग द्वारा ऑनलाइन फीड करवाया जाएगा। जिले के प्रत्येक राजकीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र को जल सम्बन्ध प्रदान किए जाने चाहिए। जल सम्बन्ध से वंचित भवनों की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिले में 107 कार्यों में 119 ग्रामों के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इस पर 241 करोड़ की राशि व्यय करने का प्रावधान है। इनमें से 28 कार्यों के 30 ग्रामों के लिए 35 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन ग्रामों की स्थानीय उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी द्वारा विजिट करवाई जाएगी। मिशन के प्रावधानों के अनुसार लागत का 10 प्रतिशत लाभार्थियों को कार्य आरम्भ होने से पहले कमेटी के खाते में जमा करवाना होगा। इस राशि के सम्बन्ध में लाभार्थियों को जागरूक किया जाए। इसी प्रकार डीएफएससी के अन्तर्गत ग्राम कायड़ की जलयोजना के लिए 1.49 करोड़ की स्वीकृति भी दी गई है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जारी स्वीकृतियों के लिए निविदा लगाने की कार्यवाही त्वरित गति से की जाए। इससे ग्रामीणों को समय पर लाभ मिलना सुनिश्चित हो सकेगा। पीसांगन के 112, जवाजा के 192 तथा केकड़ी, सरवाड़ एवं सावर के 161 ग्रामों एवं ढाणियों की डीपीआर बनाने के लिए कार्यादेश जारी किए जा चुके है। ये कार्य समय पर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिले के लिए नियुक्त इम्प्लीमेंटेशन एण्ड सपोर्ट एजेन्सी (आईएसए) ग्रामोदय सामाजिक संस्था को 390 इलेक्टि्रशीयन, 390 प्लम्बर तथा 390 फिटर के कुल 1190 का प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए पाबन्द किया जाए। इससे मिशन के कार्य को गति मिल सकेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीणा, जिला परिषद के मुख्य कर्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सी.एल. जाटव सहित अधिकारी उपस्थित रहे। जिले के उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक से जुडे़।