अजमेर – ग्रामीणों को दी स्वच्छता साक्षरता की जानकारी

नाबार्ड की ओर से जारी स्वच्छता साक्षरता अभियान के तहत आज रलावता गांव में ग्रामीणों को जागरुक किया गया। यह अभियान देश भर के 2000 गाँवों में 26 जनवरी तक चलाया जाएगा । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण भारत को खुले शौच से मुक्त करना है ।

नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक शिल्पी जैन ने बताया कि आज रलावता गाँव में स्वच्छता साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रणी ज़िला प्रबंधक, सरपंच व ग्रामीण उपस्थित थे। के सरपंच उपस्थित थे। नाबार्ड महाप्रबंधक जैन ने वहां उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि स्वछता से ही स्वास्थ्य है । स्वच्छ जीवन ही खुशहाल जीवन ज़ीने का सही तरीक़ा है । उन्होने कहा कि गाँव के हर घर में शौचालय का होना मतलब बीमारियों का दूर रहना और परिवार का स्वस्थ रहना। यदि हम अपने घर कि बेटियों, बहनो, माँ और बच्चों की सुरक्षा और सेहत का ख़याल रखना चाहते हैं तो हमें घर में शौचालय बनवाना ही होगा। कार्यक्रम में फ़िल्म, पोस्टर व बैनर के माध्यम से ग्रामीणों को शौचालय कैसे बनवाया जाता है तथा उस को कैसे प्रयोग में लाया जाता है, विषय की जानकारी दी गई।

स्वच्छता साक्षरता अभियान में उपस्थित अजमेर ज़िले के अग्रणी ज़िला प्रबन्धक मनीष अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता को अपनाने से करोना से भी बचा जा सकता है । साथ ही उन्होंने शौचालय के निर्माण के लिये बैंकों द्वारा प्रदान किए जाने वाले ऋणों के बारे में भी बताया । उन्होंने सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, सुकन्या , जनधन आदि के सम्बन्ध में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। ग्रामीणों को बैंक में खाता खोलने उसे प्रयोग में लाने, तथा बैंक से शौचालय निर्माण हेतु ऋण कैसे लिया जा सकता है . इस बारे में विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर नाबार्ड द्वारा सभी को निशुल्क मास्क, साबुन एवम हैंड सेनिटाईज़र वितरित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *