अजमेर – क्लॉक टावर पर्यटकों के लिए होगा आकर्षक का केंद्र
अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने अंग्रेजों के समय बने एतिहासिक क्लॉक टावर की इमारत पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र बनने जा रही है। क्लॉक टावर के रिनोवेशन के कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं।
जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने अजमेर के सौन्दर्यीकरण के तहत 10.46 लाख की लागत से क्लॉक टावर पर लाइटिंग कार्य आदि करने हेतु निर्देशित किया। क्लॉक टावर पर कुछ वर्षों पहले ह्दय योजना में फसाड़ इम्प्रूवमेन्ट द्वारा कराया गया था। अजमेर स्मार्ट सिटी के अर्न्तगत क्लॉक टावर पर आकर्षक लाइटें लगाई जा रही हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत पूरे टावर और बाउंड्री वॉल की फेस लाइटिंग एवं पूरे टावर का विद्युतिकरण किया जा रहा है। टावर की बाहरी सतह के पत्थर के काम और उनकी मरम्मत एवं झाड़ियों, पेड़ों को हटाकर रासायनिक उपचार एवं डी-वनस्पतिकरण करते हुए परिसर की दीवारों एवं फर्श की मरम्मत की जाएगी। क्लॉक टावर पर लाइटिंग होने के बाद रात के समय टावर की छटा देखते ही बनेगी।