अजमेर – कुलपति रिश्वत मामले के बाद विश्वविद्यालय में बनेगी कमेटी

कुलपति दलाल रिश्वत प्रकरण के चलते चर्चा में आई एम डी एस यूनिवर्सिटी में कार्यवाहक कुलपति के तौर पर ओम थानवी ने कार्यभार संभाल लिया है इस दौरान उन्होंने बताया कि एक यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं तो सभी पर सवाल खड़े होते हैं ऐसे में इस तरह की घटनाएं गलत है और कुलपति व अन्य स्टाफ पर जो भी आरोप लगे हैं उसके लिए वह जांच में एसीबी और पुलिस को सहयोग करेंगे ।

अजमेर एमडीएस यूनिवर्सिटी में कार्यवाहक के रूप में कुलपति का पद संभालने वाले ओम थानवी के पास हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी का कार्यभार भी है उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत पर कहा कि वह रिश्वत प्रकरण को लेकर मामले की निंदा करते हैं लेकिन अभी इसमें सभी पर आरोप तय नहीं हुए हैं उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में रिश्वत लेना और देना दोनों ही गलत है  उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर को भर्ष्टाचार का अड्डा कहना भी गलत होगा । जो लोग गलत कर रहे है उन्हें बक्शा भी नही जाना चाहिए यहां पर केवल शिक्षण को लेकर चर्चा होनी चाहिए थी लेकिन अब इस तरह के संगीन आरोप लगे हैं उसे लेकर  हमेशा जांच में सहयोग करेंगे उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में रिश्वत लेन देन न हो इसके लिए 5 सदस्य कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें 2 सदस्य अन्य यूनिवर्सिटी और 3 सदस्य इस यूनिवर्सिटी के साथ ही विभिन्न संबंधित कॉलेजों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे जो यूनिवर्सिटी की हर कामकाज को लेकर नजर रखेंगे और उसकी रिपोर्ट बनाकर सौंपी जाएगी उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में रिश्वत जैसे बर्दाश्त नहीं किए जाने चाहिए इसे लेकर सरकार को भी कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *